मथुरा, जनवरी 12 -- परिक्रमा मार्ग/वंशीवट क्षेत्र स्थित चरणाश्रम (पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा) में ब्रजभूमि कल्याण परिषद एवं ब्रज सेवा संस्थान के द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सत्यानंद सरस्वती महाराज अधिकारी गुरुजी का उनके द्वारा धर्म-अध्यात्म, समाजसेवा व औषधि सेवा के लिए सम्मानित किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सत्यानंद सरस्वती सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। वे नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते हैं। वे निर्धन, निराश्रितों, दीन-दुखियों एवं असहायों की सेवा पूर्ण निष्ठा, निस्वार्थ भाव और समर्पण के साथ कर रहे हैं। पूज्य महाराजश्री समूचे वृंदावन में डॉक्टर बाबा के नाम से प्रख्यात हैं। इस अवसर पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा एवं आचार्य ईश्वरचन्द्र रावत आदि ...