अलीगढ़, जुलाई 20 -- - अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर को पाकिस्तान के नंबर से आई थी कॉल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांधीपार्क क्षेत्र के बी दास कंपाउंड निवासी महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को शुक्रवार शाम को पाकिस्तान के नंबर से व्हॉट्सएप कॉल आई थी। फोन उठाते ही आरोपी ने कहा कि उल्टी गिनती चालू। दो दिन में मरवा देंगे। इसे सुनते ही महामंडलेश्वर दहशत में आ गईं और फोन कट गया। उनका आरोप है कि पहले भी धमकी दी जा चुकी हैं। उसमें मुकदमा तो दर्ज हुआ, मगर अभी तक कोई संतोषजनक जांच नहीं हुई। अब फिर से धमकी के बाद अनहोनी की आशंका है। इंस्पेक्टर गांधीपार्क एसपी सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ म...