मथुरा, नवम्बर 26 -- हरिद्वार के निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बुधवार को गिरिराज महाराज की परिक्रमा की। परिक्रमा मार्ग में ब्रज वसुंधरा स्थित भक्तों ने उनका जयकारों के साथ स्वागत किया। दानघाटी मंदिर के सेवायत पवन कौशिक ने कैलाशानंद गिरी को गिरिराज महाराज का प्रसाद भेंटकर एवं प्रसादी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। पवन कौशिक ने बताया कि गिरिराज प्रभु कलियुग के साक्षात देव हैं। गोवर्धन पर्वत को भगवान कृष्ण का प्रत्यक्ष स्वरूप माना जाता है। द्वापर में श्रीकृष्ण ने इसी पर्वत को उठाकर इन्द्र के क्रोध से ब्रजवासियों की रक्षा की थी। कलियुग में भी श्रद्धालु इसे भगवान का साक्षात स्वरूप मानकर पूजते हैं। इस दौरान सुरेश कौशिक, राधाचरण कौशिक, सुनील कौशिक, विवेक शर्मा, मोंटी कौशिक, दिवाकर शर्मा, हरेकृष्ण चौधरी सहित अन्य भक्त ...