बलिया, फरवरी 17 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरि को प्रयागराज महाकुंभ मेले में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की ओर से महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद प्रथम आगमन पर महामंडलेश्वर गिरि का रसड़ा पहुंचने पर फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान महामंडलेश्वर ने क्षेत्र के सभी श्रीनाथ मठ समेत काली मंदिर व दर्जनों प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। इसी क्रम में कस्बा के मुंसफी तिराहे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल, जिला महामंत्री इकबाल अंसारी व युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अविनाश सोनी, नपा के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, विक्की जायसवाल, अमन सोनी, राजेश गुप्त, राहुल तिवारी, ऋषभ सिंह, शमशेर सिंह सेंगर, निशु सिंह, प्रशांत सिंह, अविनाश सिंह, टुन्ना बाबा, अंकित स...