सुभद्रा चटर्जी, जुलाई 22 -- जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया है। मॉनसून सत्र के पहले दिन ही धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े किए हैं। इस्तीफे को लेकर अब कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सूत्रों से पता चला है कि उनका यह कदम मुख्य तौर पर विपक्ष समर्थित एक महाभियोग नोटिस से जुड़ा हो सकता है, जो जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ राज्यसभा में लाया गया था।विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव से बिगड़ी बात सूत्रों का कहना है कि सरकार की योजना थी कि न्यायाधीश वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पहले लोकसभा में पेश किया जाए ताकि इसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके। लेकिन धनखड़ ने इसे राज्यसभा में विपक्ष के समर्थन से शुरू कराया, जिससे सरकार की रणनीति पर पानी फिर गया। इस अप्रत्याशित कदम ने उपराष्ट्रपति और...