प्रयागराज, अगस्त 7 -- महाभियान के तहत जो पौधरोपण किया गया था, उन पौधों का हाल अधिकारी लें। इन्हें बचाने के लिए महीने में कम से कम एक बार निरीक्षण के लिए जाएं। विभाग पौधों की जियो टैगिंग कराएं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को जिला गंगा, पौधरोपण व पर्यावरण समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने टैप्ड व अनटैप्ड नालों की रिपोर्ट मांगी व अनटैप्ड नालों को शीघ्र टैप्ड करने के निर्देश दिए। कहा किसी भी हाल में अनुपचारित सीवेज और प्रदूषित पानी गंगा में न छोड़ा जाए। उन्होंने विलुप्त हुई नदियों का पुनरूद्धार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को एनजीटी को प्रेषित की जाने वाली सूचनाएं ससमय उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा की साफ-सफाई, नालों की टैपिंग, पर्यावरण प्लान को अपग्रेड कि...