कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान उस समय अलग नजारा देखने को मिला जब लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में महाराजा शांतनु का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजय शुक्ला उर्फ ऋषभ शुक्ला अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए। परदे पर शाही किरदार निभाने वाले संजय इस बार किसी अभिनय के लिए नहीं, बल्कि अपने पैतृक भूखंड पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने आए थे। उन्होंने पैतृक जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को तुरंत जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए। घाटमपुर गुजैला के मूल निवासी संजय शुक्ला वर्तमान समय में मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में रह रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्याम नारायण शुक्ला उर्सला अस्पताल में सर...