नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री के कई लोग दुखी हैं। अब पंकज धीर के को-स्टार मुकेश खन्ना ने उन्हें याद किया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि वो पंकज धीर को कॉन्वेंट पांडव बुलाते थे। मुकेश खन्ना ने महाभारत में भीष्म पितामह का किरदरा निभाया था।300 रुपये महीने कमाते थे पंकज धीर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा कि वो पंकज धीर के अचानक चले जाने से हैरान हैं। मुकेश ने बताया कि पंकज ने मुकेश की पहली फिल्म रूही पर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उस वक्त वो महीने के 300 रुपये कमाते थे। मुकेश ने पंकज की तारीफ करते हुए कहा, वो ईमानदारी और एनर्जी स...