नई दिल्ली, फरवरी 23 -- अगर कभी भी पौराणिक कथाओं पर बने टीवी सीरियल्स की बात होती है तो बीआर चोपड़ा की महाभारत का जिक्र जरूर होता है। बीआर चोपड़ा की महाभारत को टीवी के सबसे सफल सीरियल्स में से एक माना जाता है। इस सीरियल को बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। अब रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने सीरियल के प्रोडक्शन से जुड़ी एक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जब महाभारत प्रोडक्शन स्टेज में था तब मेकर्स को हर हफ्ते लाखों का नुकसान होता था। एक एपिसोड बनाने में खर्च होते से इतने लाख टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, रेणु चोपड़ा ने बताया कि पहले दो-तीन एपिसोड्स के लिए जो कंपनी उन्हें पैसे दे रही थी वो छह लाख रुपये देती थी। और पहले ही एपिसोड में करीब 7-8 लाख रुपये खर्च हो गए थे। उन्होंने बताया, "तब रवि अपने पिता (बीआर चोपड़ा) के पास...