बिहारशरीफ, जून 30 -- महाभारत कालीन सिद्धनाथ मंदिर अस्तित्व खोने की कगार पर संरक्षण के अभाव में दीवारें हो रहीं जर्जर, भक्तों ने लगाई जीर्णोद्धार की गुहार सावन में जुटती है लाखों की भीड़, पर सुविधाओं का घोर अभाव 565 सीढ़ियों के रास्ते न रोशनी, न पानी की कोई व्यवस्था पुरातत्व विभाग पर उपेक्षा और विकास में बाधक बनने का आरोप फोटो: सिद्धनाथ: राजगीर के वैभारगिरि पर्वत पर स्थित महाभारत कालीन बाबा सिद्धनाथ मंदिर। राजगीर, निज संवाददाता। जिस ऐतिहासिक मंदिर में कभी मगध सम्राट जरासंध जलाभिषेक करते थे, वह आज खुद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। राजगीर के वैभारगिरि पर्वत पर स्थित महाभारत कालीन बाबा सिद्धनाथ मंदिर संरक्षण के अभाव में अपनी भव्यता और अस्तित्व खोता जा रहा है। 50 इंच मोटी दीवारों और छोटे-छोटे ईंटों से बना यह अतिप्राचीन मंदिर आज जर्जर हो चुका...