बरेली, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने रामनगर की ऐतिहासिक लिलौर झील में नौका विहार का शुभारंभ किया। जल्द ही यहां चिल्ड्रन पार्क भी विकसित किया जाएगा, जिसमें टॉय ट्रेन संचालित होगी। लीलौर झील को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की योजना के तहत शुक्रवार से नौका विहार शुरू हो गया। इस अवसर पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि महाभारत काल में इस झील का उल्लेख किया गया है । यह भोग की भूमि नहीं बल्कि योग की भूमि है। जल्द ही यहां पर इंटरलॉकिंग रोड बनाई जाएगी। पार्क बनेगा। लोग अपने परिवार के साथ टॉय ट्रेन, झूलों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग यहां घूमने आए उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। बताया कि इस झील के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख से अधिक की धनराशि दी जा चुकी ...