कोडरमा, फरवरी 25 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा प्रखंड के बेलगढ़ा गांव में आयोजित नौ दिनी श्रीश्री 108 श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पर रविवार को सार्वजनिक हवन, पूर्णाहूति, महाआरती, ब्राह्मण भोजन और महाभंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कई गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्तिपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को शुरू हुए अखंड हरिकीर्तन में हरे राम, हरे कृष्ण की गूंज उठा। कीर्तन लगातार 24 घंटे तक चलता रहा। इसमें बेलगढ़ा, बेकोबार, सौंदेडीह, खरखरो, बरडीह, सलैया, पथलडीहा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति में सराबोर हो गए। कथावाचिका भोपाल मध्य प्रदेश की सुश्री जया देवी ने अपने दिव्य वचनों से भक्तों को सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास जागृत किया। जबकि वाराणसी के यज्ञाचार्य और कथ...