प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज पहुंचने वाली कई ट्रेनों में गुरुवार को एसी फेल हो गया, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों की हालत खराब हो गई। जम्मू मेल, नई दिल्ली-शेखपुर विशेष ट्रेन, मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस, कोलकाता विशेष ट्रेन और महाबोधि एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में यात्रियों ने गर्मी से परेशान होकर शिकायतें कीं, लेकिन कहीं भी कोई राहत नहीं मिली। जम्मू मेल के एम-3 कोच में सफर कर रहे विपिन प्रजापति ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद एसी ठीक नहीं किया गया। गर्मी के साथ कोच में साफ हवा न होने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। नई दिल्ली से बिहार के शेखपुर जा रही विशेष ट्रेन (04064) के बी-वन कोच में बैठे राजीव कुमार और शुभम कुमार ने भी एसी खराब होने की शिकायत की। शुभम ने बताया कि रेल मदद ऐप पर शिकायत की,...