बदायूं, अप्रैल 22 -- भंते बीपी विनय के मार्गदर्शन में चलायी जा रही महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन मुक्ति रथ यात्रा सोमवार को बिसौली में पहुंची। जहां नगर के लोगों ने स्वागत किया। भंते डॉ. बीपी विनय ने कहा कि बिहार सरकार ने बौद्ध विहार गया को नियंत्रण से मुक्त नहीं किया तो 13 मई को देश भर के बौद्ध अनुयायी पटना मे मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे और उन्हें घर से नहीं निकलने देंगे। पीडब्लूडी गेस्ट हॉउस मे पत्रकार वार्ता में डॉ. वीपी विनय ने कहा कि यह रथ यात्रा नोएडा से ज्ञान स्थली बौद्ध गया बिहार तक जनजागरण के उद्देश्य से चलायी गयी है। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर यात्रा गया पहुंचेगी, जहां करीब 12 लाख अनुयाई एकत्र होकर बौद्ध विहार को मुक्त करने की मांग करेगी। इस यात्रा के माध्यम से बीटी एक्ट 1949 को रद्द करवाकर बौद्ध गया के महाबो...