मैनपुरी, मार्च 19 -- बौद्ध भिक्षुओं और शाक्य समाज ने युवा बौद्ध विकास समिति के बैनर तले राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बताया कि विश्व शांतिदूत तथागत गौतम बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति स्थली महाबोधि महाविहार चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान द्वारा 260 ईसा पूर्व बनवाया गया था जो आज दुनियाभर के बौद्धों की आस्था का केंद्र है। इसे वर्तमान में चार बौद्ध भिक्षु और पांच अन्य धर्मों के प्रबंधन सदस्य संचालित कर रहे हैं जो संविधान की प्रस्तावना एवं अनुच्छेद का उल्लंघन करता है। इसलिए विश्व धरोहर महाबोधि महाविहार को पूर्णतया बौद्ध भिक्षु संघ प्रबंधन को सौंपने की मांग की गई। इस मौके पर संदीप कुमार डैनी, डा. शिवशंकर शाक्रू, शिवविलास, मुकुल यादव, डा. गुलशन देव शाक्य, हरीशंकर, अनिल कुमार, उमेश सिंह, आशीष कुमार, अनिकेत कुमार, हरिनंदन, राजवीर सिंह, दीपक कुमा...