बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- महाबोधि महाविद्यालय में बीएड पढ़ाई की मिली संबधता नई शिक्षा नीति के तहत बीए और बीएससी बीएड की होगी पढ़ाई इंटर के बाद सीधे छात्रों का होगा नामांकन फोटो : महाबोधी कॉलेज : महाबोधी कॉलेज। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। महाबोधि महाविद्यालय में अब बीएड की भी पढ़ाई होगी। इसकी संबधता मिल चुकी है। नई शिक्षा नीति के तहत बीए और बीएससी बीएड की दो दो इकाई की पढ़ाई के लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से इसका संबधन मिली है। इससे इंटर के बाद सीधे छात्र इसकी पढ़ाई के लिए यहां नामांकन ले सकेंगे। प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने इसका सारा श्रेय शासी निकास के अध्यक्ष मंत्री श्रवण कुमार और सचिव राजेंद्र प्रसाद को दिया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के तहत इस पाठ्यक्रम को चलाने के लिए संबधता प्रदान की गयी...