सिद्धार्थ, मार्च 13 -- सिद्धार्थनगर। महाबोधि महाबिहार स्थल को बौद्धों को सौंपने की मांग को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में द बुद्धिष्ट सोसायटी के लोगों ने धरना दिया। धरना के बाद प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा कि महाबोधि महाबिहार स्थल को बौद्धों को न सौंप कर एक्ट का उलंघन किया जा रहा है। इसे लेकर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहा है लेकिन जिम्मेदार सुन नहीं रहे हैं। कहा कि बौद्ध गयामंदिर अधिनियम बीटी एक्ट 1949 अनुच्छेद 13 के विपरीत है उसे समाप्त किया जाना चाहिए। मांग की कि महाबोधि महाबिहार स्थल को बौद्धों को सौंप दिया जाए। धरना के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। इस दौरान भंते बुक रत्न, भंते प्रिय, भंते चंद्रमणि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...