पीलीभीत, मार्च 12 -- मंगलवार को भारतीय बौद्ध महासभा ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इसमें महाबोधि महाबिहार बोधगया पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए बिहार बीटीएक्ट को तत्काल निरस्त करने और वहां की प्रबंधन व्यवस्था केवल बौद्धों को देने की मांग की गई है। जिला मुख्यालय पर भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि महाबोधि महाबिहार बोधगया मंदिर विश्व की धरोहर है के रूप में भारत का गौरव है। जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर विश्व को शांति, करुणा और मैत्री का संदेश दिया था। इसका संचालन बोधगया महाबोधि महाबिहार अधिनियम के द्वारा होता है। आरोप है कि कुछ लोग इस मंदिर पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। ज्ञापन में बीटी एक्ट को तत्काल निरस्त कर महाबोधि महाबिहार बोधगया मंदिर की प्रबंध समि...