गया, नवम्बर 8 -- महाबोधि मंदिर परिसर को अब प्रतिदिन निर्धारित समयावधि में साइलेंस जोन घोषित किया गया है। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की। इसके अनुसार सुबह 5 से 6 बजे तक एक घंटा और शाम 7 से 9 बजे तक दो घंटे के लिए मंदिर परिसर में पूर्ण शांति बनाए रखनी होगी। इस दौरान किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर या ध्वनि उपकरणों का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बीटीएमसी सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने बताया कि यह निर्णय मंदिर की पवित्रता, ध्यान और प्रार्थना के शांत वातावरण को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं, पर्यटकों और कर्मचारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति अवधि में किसी भी प्रकार का शोर-शराबा नहीं किया जाएगा। यह कदम बौद्ध भिक्षुओं को ध्यान-साधना के लिए अनुकूल माहौल प्रदान क...