गया, जून 6 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार को गया जी जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। शाम में उन्होंने बोधगया स्थित विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध को नमन किया। यह उनका बोधगया का दूसरा दौरा है। सुरक्षा कारणों से उन्हें मंदिर परिसर में सामान्य प्रवेश द्वार के बजाय गेट संख्या तीन से अंदर ले जाया गया। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) की ओर से सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह और किरण लामा ने राहुल गांधी की अगवानी की। महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में वरीय भिक्षु डॉ. मनोज, भिक्षु धर्मेंद्र और भिक्षु चालिंदा की अगुवाई में राहुल गांधी ने पूजा-अर्चना की। पूजा उपरांत उन्होंने गर्भगृह की परिक्रमा की और फिर पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे कुछ समय ध्यान-साधना में व्यतीत किया। बीटीएमसी की ओर से उन्हें महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति, ...