गया, जुलाई 19 -- सावन के पवित्र माह में बिहार, झारखंड और यूपी के भक्त बाबा वैद्यनाथ की भक्ति में डूबे हुए हैं। बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के बाद बड़ी संख्या में कावंरिया गया जी और बोधगया पहुंच रहे हैं, जिससे यहां की फिजा पूरी तरह से भक्तिमय है। कांवरियों की वजह से विश्वदाय महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर, मंगलागौरी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ देखी जा रही है। इनदिनों बोधगया का ऑफ सीजन चल रहा है। ऐसे में शिवभक्त कांवरियों की श्रद्धा और उमंग ने इस शांत शहर को नई ऊर्जा से भर दिया है। देसी तीर्थ यात्रियों से बोधगया की फिजा बदली हुई है। पर्यटन सीजन नहीं रहने के बावजूद भगवान बुद्ध का आंगन दर्शनार्थियों से गुलजार है। बदली हुई फिजा से गयाजी और बोधगया के पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं। बोधगया का विश्वदाय महाबोधि मंदिर शांति, सौहार्द और भाईच...