गया, नवम्बर 18 -- महाबोधि मंदिर परिसर में विश्व शांति और कल्याण की कामना के साथ दस दिवसीय जोंगसर मोनलम छेनमो पूजा मंगलवार से शुरू हो गया। का शुभारंभ हुआ। इस विशेष पूजा विभिन्न देशों सहित तराई क्षेत्रों के बौद्ध भिक्षु, लामा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। अहले सुबह मंदिर के गर्भगृह में सभी ने सामूहिक पूजा-अर्चना किया और देश-दुनिया में शांति व खुशहाली की सभी ने भगवान बुद्ध से कामना किया। पूजा के पहले दिन पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे शुरू हुए इस पूजा व सूत्तपाठ में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। जोंगसर खेंतसे जाम्यांग नोरबू रिनपोछे के मार्गदर्शन में 28 नवंबर तक यह विशेष पूजा चलेगा। प्रतिदिन सामूहिक रूप से सभी प्राणियों के कल्याण, दुखों के निवारण और वैश्विक सद्भाव की सभी भिक्षु, व लामा प्रार्थना करेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों से म...