गया, अक्टूबर 10 -- थाईलैंड में विदेश मंत्रालय की उप स्थायी सचिव सासिरित तांगुलरत 13 सदस्यीय राजकीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को बोधगया पहुंची और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी व वरीय भिक्षु डॉ. मनोज ने सभी अतिथियों का पारंपरिक खादा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को मत्था टेका। मंदिर के वरीय भिक्षुओं ने सभी को पूजा कराई। पवित्र बोधिवृक्ष का सभी ने दर्शन किया और कुछ पल साधना में व्यतीत किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहयोग को ध्यान में रखते हुए थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर परिसर में फूल लगाने की पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बीटीएमसी आतिथ्य सत्कार की सराहना की। उप स्थायी सचिव ने अपने अनुभव को अत्यं...