निज प्रतिनिधि, सितम्बर 7 -- विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में रविवार को चश्मे में लगे गुप्त कैमरे से फोटोग्राफी करने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बेंगलुरु निवासी 35 वर्षीय विश्वा ने अपने चश्मे में हिडन कैमरा लगा रखा था, जिससे वह महाबोधि मंदिर की तस्वीरें ले रहा था। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने विश्वा और उसके दो अन्य साथियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी पृष्ठभूमि का पता लगा रही है। दो अन्य युवकों में एक यूपी और दूसरा दिल्ली का निवासी है। तीनों युवक मंदिर घूमने आए थे। जांच में पाया गया कि युवक के चश्मे में हिडन कैमरा फिट था। मंदिर परिसर में प्रवेश के दौरान वह डीएफएमडी जांच पार कर गया, लेकिन प्रथम परिक्रमा पथ से मुख्य मंदिर की ओर बढ़ते समय उसने कैमरे से फोटो खींचना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों...