बक्सर, मार्च 19 -- कार्यक्रम बीटी एक्ट में संशोधन कर बौद्धों का हक मिलना चाहिए पटना, आरा होते हुए 21 मार्च को बक्सर में प्रवेश करेगा फोटो संख्या- 18, कैप्सन- बुधवार को जेल पईन रोड से जन जागरूकता मार्च को रवाना करते शिव प्रसाद कुशवाहा व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। पिपली बुद्ध विहार परिसर से सम्राट अशोक परिवार के तत्वावधान में महाबोधि मंदिर गया की मुक्ति के लिए जन जागरूकता मार्च निकाला गया। यह मार्च कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद होते हुए बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया तक पहुंचेगी। जहां पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे बौद्ध अनुयायियों के समर्थन में शामिल होंगे। इसके बाद यह कारवां जहानाबाद, अरवल, पटना, आरा होते हुए 21 मार्च को बक्सर में प्रवेश कर शहर भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। जागरूकता मार्च को सत्यशोधक समाज के शिव प्रसाद कुशवाहा, विनोद सिंह व गणेश...