गया, मई 13 -- महाबोधि मंदिर मुक्ति आंदोलन से जुड़े लोगों ने किया हंगामा, स्थिति नियंत्रण में मंदिर के अंदर एक भिक्षु के साथ मारपीट करने की खबर से हुए आक्रोशित -पुलिस और स्थानीय लोगों ने संभाली स्थिति -जिलाधिकारी ने की मामले की जांच बोधगया, निज प्रतिनिधि। महाबोधि मंदिर में मंगलवार की देर शाम मुक्ति आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारियों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि मंदिर के अंदर एक भिक्षु के साथ मारपीट की गयी है। पुलिस ने मंदिर परिसर को खाली करवा दिया है। स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर के अंदर पंच पांडव मंदिर के बरामदे में कुछ लोग नारेबाजी और शोर-शराबा कर रहे थे। वहां सादे लिबास में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन लोगों को बाहर कर दिया। थोड़ी देर बाद वे लोग भीड़ के साथ पहुंच गए और बीटीएमसी के पास सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लो...