गया, दिसम्बर 8 -- महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार को पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे अंतरराष्ट्रीय भिक्षु दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाईलैंड राजा भूमिबोल अदुल्यादेज व महारानी सिरिकित, द क्वीन मदर के प्रति राजकीय अनुग्रह की स्मृति और पुण्य समर्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम का आयोजन जनरल आर्थित और फोर्नसान कमलांग फाउंडेशन द्वारा किया गया। इसमें रॉयल थाई बौद्धमठ के वरीय भिक्षु फ्रा वीयरयूध के नेतृत्व में आयोजन संपन्न हुआ। दीक्षा कार्यक्रम में विभिन्न देशों के पांच गृहस्थ श्रद्धालुओं ने संन्यास ग्रहण करते हुए चीवर धारण किया। इसमें नीदरलैंड के अरिज डेहान, ऑस्ट्रेलिया के प्रज्ञा चकमा और जॉर्डन सैंगर, थाईलैंड के सित्थी कान उन्चित और अमेरिका के स्टीवन मार्क्स शामिल रहे। पवित्र मंत्रोच्चार और पारंपरिक थेरवाद विधि के बीच आयोजित दीक्षा कार्यक्रम में ब...