गया, जनवरी 1 -- नववर्ष का पहला दिन गुरुवार को विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति के संदेशों से गूंज उठा। घने कोहरे के बीच भी नववर्ष के पहले दिन देसी-विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से बोधगया गुलजार रहा। बुधवार की मध्यरात्रि जैसे ही घड़ी ने नए वर्ष का स्वागत किया तो मंदिर में भिक्षुओं और श्रद्धालुओं ने सामूहिक प्रार्थना करते हुए विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना की। शांति उद्यान में घंटा बजाकर करुणा और सद्भाव का संदेश दिया गया। रातभर चली प्रार्थनाओं के बाद सुबह होते ही श्रद्धालुओं का महाबोधि मंदिर तांता लगना शुरू हो गया। गर्भगृह से लेकर प्रथम परिक्रमण पथ तक लंबी कतारें लगने का सिलसिला कमोबेश पूरा दिन चलता रहा। हाथों में फूल लिए श्रद्धालु भगवान बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। पवित्र बोधिवृक्ष ...