गया, नवम्बर 15 -- विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर के गुंबद पर लगे स्वर्ण शिखर की सफाई कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को पूजा-अर्चना की गई। स्वर्ण शिखर की सफाई के लिए उन्नत स्कैफोल्डिंग तकनीक का उपयोग किया गया। सुबह में आयोजित विशेष पूजा समारोह में तीन सौ से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघों के सदस्य, गोल्डन स्पायर कमेटी का बड़ा प्रतिनिधिमंडल, विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के वरीय भिक्षु और कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। पवित्र जल का छिड़काव करते हुए स्वर्ण शिखर का लोकार्पण किया गया। वर्ष 2013 में स्थापित इस स्वर्ण शिखर की यह चौथी सफाई है। महाबोधि मंदिर की सार्वभौमिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए थाई नरेश की पहल पर इसके तांबे के शिखर को सोने की चादरों से आच्छादित किया गया था। तब से हर त...