गया, जुलाई 26 -- बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का स्वर्णिम शिखर एक बार फिर से अपनी पूरी चमक के साथ दुनिया भर के पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए तैयार हो रहा है। बीटीएमसी से साफ-सफाई का आदेश मिलने के बाद से थाईलैंड गोल्डन स्पॉयर कमेटी तैयारी में जुटी गई है। मंदिर के शिखर पर लिपटे 289.042 किलोग्राम सोने के आवरण की सफाई और तड़ित चालक के बदले जाने के लिए थाईलैंड से विशेषज्ञ बोधगया आएंगे और यहां स्वर्ण आवरण की सतह की बारीकी से सफाई करेंगे। 12 अक्टूबर से सफाई कार्य शुरू होगा और 27 नवंबर तक चलेगा। इसी बीच 15 नवंबर को मंदिर के शिखर के पास थाईलैंड गोल्डन स्पॉयर कमेटी की ओर विशेष पूजा आयोजित की जाएगी। मंदिर के शिखर की ऊंचाई और उसकी संरचना को देखते हुए यह कार्य अत्यंत तकनीकी और संवेदनशीलता से सफाई के लिए लोहे की मचाननुमा सीढ़...