गया, दिसम्बर 29 -- जिलाधिकारी ने महाबोधि मंदिर के वार्षिक कैलेंडर 2026 का किया विमोचन * बोधगया की सांस्कृतिक विरासत को मिला नया स्वरूप * 12 पृष्ठों में सजा है मंदिर का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप फोटो न्यूज बोधगया, निज प्रतिनिधि गया समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष बीटीएमसी शशांक शुभंकर ने किया। यह वार्षिक कैलेंडर-2026 महाबोधि मंदिर की विरासत और उसकी आध्यात्मिक गरिमा को समर्पित करता है। 12 पृष्ठीय इस कैलेंडर में बोधगया की सांस्कृतिक धरोहर, महाबोधि महाविहार की अद्वितीय स्थापत्य कला और परिसर के विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयामों को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। बीटीएमसी ने हाल के वर्षों में मंदिर और श्रद्धालुओं की ...