मऊ, अगस्त 31 -- मुहम्मदाबाद गोहना। बोधगया मंदिर प्रबंधन अधिनियम-1949 को समाप्त कर महाबोधि विहार का संपूर्ण प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग को लेकर विभिन्न गांवों में धरना प्रदर्शन बौद्ध अनुवाइयों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुद्ध विहार सेवा समिति के सदस्यों ने रविवार को ग्राम गालिबपुर में धरना दिया। धरने में बैठे अनुयायियों ने चेताया कि यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। शांतिपूर्ण धरने में बैठे लोगों ने हाथों में बौद्ध न्याय चाहता है, संपूर्ण प्रबंधन बौद्धों को सौंपा जाए लिखी तख्तियां लिए हुए विरोध जताया। साथ ही अनुयायियों ने बोधगया मंदिर प्रबंधन अधिनियम 1949 को निरस्त करने की मांग की। धरने की अध्यक्षता करते हुए राहुल बोधांकर ने बोधगया मंदिर प्रबंधन अधिनियम के संदर्भ में उपस्थित लोगो...