चंदौली, फरवरी 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के गया से नई दिल्ली जा रही अप की महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच में शुक्रवार की शाम पथराव हो जाने से हड़कंप मच गया। पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर एसी प्रथम श्रेणी के क्षतिग्रस्त शीशा का मरम्मत किया गया। वही महिला यात्री की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। गया से नई दिल्ली जा रही अप की महाबोधि एक्सप्रेस शुक्रवार की साढ़े तीन बजे जैसे ही मंडल के डेहरी ऑनसोन स्टेशन के समीप से रवाना हुई। ट्रेन पर पथराव हो गया। इससे एसी प्रथम श्रेणी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। वही प्रथम श्रेणी में सवार महिला यात्री मानवीय ने इसकी शिकायत कंट्रोल को दी। वह गया से नई की यात्री कर रही थी। शिकायत मिलने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार...