गया, फरवरी 3 -- गया जंक्शन से होकर चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की छह ट्रेनों का परिचालन सोमवार को रद्द रहा। ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने से यात्री काफी परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार को गया से नई दिल्ली जाने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सहित पुरी से नई दिल्ली जाने वाली 12801 पुरी-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया था। इसी तरह 22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 12816 आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस, 22806 आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जाने वाली भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस और 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार को रद्द रहा। ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। साथ ही 22857 आनंद विहार एक्सप्रेस 5 घंटे लेट से चली। इसी तरह 130...