गया, फरवरी 13 -- गया जंक्शन पर दिल्ली जाने के लिए खड़ी गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच को सुरक्षा घेरे में लेकर अनाधिकृत लोगों को रोकते हुए अधिकृत यात्रियों को एसी कोच में प्रवेश कराया गया। इस दौरान गया जंक्शन पर महाबोधि एक्सप्रेस के एसी कोच से प्रवेश किए सभी अनाधिकृत यात्रियों को नीचे उतार दिया गया। इस कार्रवाई से अधिकृत यात्रियों को ट्रेन सफर में काफी सहूलियत हुई। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा महाबोधि एक्सप्रेस के सभी एसी कोच में अवैध तरीके से कब्जा जमा लिए जाने से कोच के अधिकृत यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा था। अनाधिकृत लोगो के कब्जे से उन्हें सीट पर बैठने तक जगह नहीं मिल रही थी। कई यात्री सफर करने से भी वंचित रह जाते थे। इस तरह की मिली शिकायत पर रेलवे बोर्ड काफी गम्भीर हो गया और ...