कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली के दीवर कोतारी स्थित महाबली बाबा देवस्थान में पूजा के लिए गई किशोरी जनरेटर की चपेट में आ गई। बाल फंसने की वजह से उसकी चमड़ी उधड़ गई। हादसे में किशोरी की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सैदनपुर निवासी हरिमोहन की 14 वर्षीय बेटी माया देवी शुक्रवार को महाबली देव स्थान में पूजा में के लिए गई थी। लोगा पूजा पाठ कर रहे थे। माया जनरेटर के समीप बैठी थी। लोग भक्ति गीत की धुन पर मगन थे। इसी दौरान अचानक माया देवी का बाल जनरेटर में फंस गया। इससे उसकी चमड़ी उधड़ गई। हादसा होने पर लोगों ने आनन-फानन माया को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। माया का इलाज शुरू हो चुका है। उसकी हालत को देखकर परिजन चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...