नवादा, मई 25 -- नवादा/गोविंदपुर, हिसं/एसं। जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत सकरी नदी के महाबरा घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महाबरा घाट पर दो साल में पुल का निर्माण हो जाएगा। इस पुल से 40 गांवों के एक लाख लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नवादा के दौरे के क्रम में इस पुल के निर्माण की घोषणा की थी। अब शीघ्र ही योजना के जमीन पर उतर आने की उम्मीद जग गयी है। इस पुल के निर्माण के बाद गोविंदपुर बाजार तक आना-जाना आसान हो जाएगा। खास कर बारिश के दिनों में बड़ी सहूलियत होगी। गोविंदपुर प्रखंड की कुल दस पंचायतों में से सरकंडा और डुमरी पंचायतें सकरी नदी के उस पार स्थित हैं जबकि इसी इलाके के समीपस्थ झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र कनीकेंद्र,भादली, पचौड़ी, मीरगंज, बजनिया, मोदी...