नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- फेस्टिव सीजन का असर अब कार बाजार में भी साफ दिख रहा है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने नवंबर 2025 के लिए अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स पेश किए हैं। कंपनी की प्रीमियम SUV फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) और साथ ही टाइगुन (Taigun) व वर्टस (Virtus) पर भी आकर्षक डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। फॉक्सवैगन टिगुआन पर 3 लाख की बचत हो रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने Rs.7.89 लाख में लॉन्च की नई वेन्यू, कंपनी ने क्रेटा वाले सारे फीचर भर दिएफॉक्सवैगन टिगुआन पर 3 लाख की बचत अगर आप फॉक्सवैगन (Volkswagen) की फ्लैगशिप SUV टिगुआन (Tiguan) R लाइन खरीदने की सोच रहे हैं, तो नवंबर आपका सही मौका है। कंपनी इस मॉडल पर कुल 3 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है, जिसमें शामिल हैं। इसके कैश डिस्...