नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- अगर आप एक पावरफुल और स्टाइलिश स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कावासाकी निंजा 1100SX (Kawasaki Ninja 1100SX) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी इस बाइक पर 10,000 रुपये का EMI कैशबैक ऑफर दे रही है, जो कि बाइक के एक्स-शोरूम प्राइस पर रिडीम किया जा सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचीऑफर की खास बातें कावासाकी निंजा 1100SX (Kawasaki Ninja 1100SX) पर 10,000 रुपये का EMI कैशबैक वाउचर मिल रहा है। इसकी कीमत 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 31 मई 2025 तक या जब तक स्टॉक खत्म ना हो, तब तक ऑफर वैलिड है।कावासाकी निंजा 1100SX में क्या है खास? कावासाकी निंजा 1100SX (Kawasaki Ninja 1100SX) भारत की...