घाटशिला, जुलाई 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत पांचरुलिया गांव में स्थित महाप्रभु जगन्नाथ के मौसी बाड़ी में श्रद्धालुओं ने बुधवार को भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया। फिर हेरापंचमी उत्सव आयोजित हुई। पट खुलने के साथ ही मौसीबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ लगा रहा। प्रथम पूजा सुबह 6 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर प्रसाद कर ने करायी। पूजा की शुरुआत भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के मंगल स्नान से हुई। इसके बाद 108 दीप जलाकर आरती की गई। दोपहर 12 बजे पट बंद होने तक श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। दोपहर तीन बजे तक पूजा-अर्चना बंद रहा। भगवान का शयन कराया गया। पुन: तीन बजे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। देर शाम आठ बजे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रात में अन्न का भोग लगाकर भगवान ...