लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर तिवारी दूरा, लोहरदगा में गुरुवार जगन्नाथ महाप्रभु जी के नेत्रउत्सव नारी शक्ति का समागम देखने को मिला। पुरोहित देवनारायण पांडेय के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इसमें युवतियों और महिलाओं ने यजमान की भूमिका निभाई। अंकित पांडेय, गुंजन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, सुनीता देवी, हर्ष मित्तल, विवेक मित्तल, भूमि गोयल, आरती गोयल, प्राची गोयल, सुनील कुमार अग्रवाल इन लोगों के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से गुंजन अग्रवाल के नेतृत्व में युवतियों ने अग्रणी भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...