सोनभद्र, अगस्त 31 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना मे दीर्घ सेवा देने के पश्चात रविवार को कुल 08 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वालों में दिनेश कुमार अग्रवाल, महा प्रबन्धक(संविदा एवं सामग्री) , हिरदू राम, उप प्रबंधक(फ्यूल हैंडिलिंग), असित कुमार बनर्जी, उप प्रबन्धक(परियोजना प्रमुख कार्यालय), सत्येंद्र कुमार सिंह अभियंता(फ्यूल हैंडिलिंग), किशोर कुमार, अभियंता/एसएलपीएस(प्रचालन), लाल बहादुर सिंह, अभियंता/एसएलपीएस(प्रचालन) के साथ गंगोत्री माला चिंतामन ज्योतिषी, कनिष्ठ अधिकारी(यूएफएससी) एवं राजलाल पनिका, प्रचालक(चिकित्सा) शामिल रहे। एनटीपीसी-विंध्याचल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का सम्मान परियोजना के उमंग भवन के सभागार में किया गया जिसमें मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा एवं महाप्र...