रांची, मई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के डीओ होल्डर के प्रतिनिधिमंड़ल ने पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबधंक संजीव कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डीओ होल्डर ने महाप्रबंधक को फूलों का गुलदस्ता सौंपकर स्वागत किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अशोका परियोजना से कोयला उठाव को लेकर हो रही समस्या का समाधान करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। महाप्रबंधक ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मन्नु केशरी, अशोक महतो, रोहित कुमार गुप्ता, अशोक महतो, मंगल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...