हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर । पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में सोमवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, समाज सुधारक 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यालय हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एससी श्रीवास्तव सहित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल अनुसूचित जाति/जनजाति यूनियन/एशोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भी डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी। फोटो : हाजीपुर -04- पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में सोमवार...