रांची, जून 19 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया में 16 जून से लेकर 30 जून तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को महाप्रबंधक कार्यालय से स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना किया गया। इसको महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता और श्रमिक प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता जागरूकता रथ खदान क्षेत्र और आसपास के इलाकों में घूम- घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देगा। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, एएफएम सुरेश अग्रवाल, निखिल अखौरी, गोल्डन प्रसाद यादव, मिथिलेश कुमारसिंह, पिंकू कुमार सिंह, डीपी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...