सिद्धार्थ, जनवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। रेल परिवहन को सुरक्षित बनाने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने के उद्देश्य को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी-गोण्डा रेलखण्ड के मध्य विंडो ट्रेलिंग तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चल रही विकासपरक परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति की अद्यतन प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने जिले के बढ़नी रेलवे स्टेशन पहुंचने...