मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- चुनार। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण परियोजना के तहत कराए जा रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस परियोजना की लागत 1423.96 करोड़ है। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वहीं चुनार स्टेशन पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज के ले आउट के संबंध में इंजीनियरों से वार्ता की। महाप्रबंधक ने ट्रैक निर्माण, अर्थकार्य, पुलों एवं अन्य संरचनात्मक कार्यों के प्रगति का जायजा लिए। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को गुणवत्ता, संरक्षा एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। कहा कि परियोजना के पूर्ण होने से इस खंड की लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। इससे माल ...