गाजीपुर, जून 17 -- खानपुर। बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार सिधौना स्थित शाखा परिसर में बैक के वरिष्ठ ग्राहकों संग बैठक कर बैंक से जुड़ी वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि बड़ौदा यूपी बैंक यूपी बैंक नेटवर्क के मामले में सबसे अधिक ब्रांच खोलकर उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है। जहां तक ऋण देने की बात है उसमें भी हम किसी से कम नहीं है। हमारे पास भी बड़े बैंकों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। खाताधारकों से बैंक से लेन-देन ऋण के लेन देन सहित सहयोगी स्टाफ के बारे में फीडबैक लिया। शाखा प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर समाज सेवी रामजीत यादव, शिववचन बैरागी, अनिल सिंह, माइक्रो फाइनेंस डायरेक्टर कमलेश यादव सहित दो दर्जन खाताधारक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...