आगरा, अगस्त 27 -- उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने बुधवार को प्रयागराज में जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत रेलकर्मियों में आगरा रेल मंडल के तीन रेलकर्मी भी शामिल हैं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने उत्तम सिंह टेक्नीशियन-2 आगरा कैंट, महेश कुमार पोइंट्स मैन आगरा कैंट व सुरेश चन्द स्टेशन मास्टर आगरा कैंट को जुलाई माह में बेहतरीन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीआरएम गगन गोयल ने सम्मान पाने वाले आगरा रेल मंडल के तीनों रेलकर्मियों को बधाई देते हुए सभी कर्मियों से राष्ट्रहित व रेलहित में निरंतर काम करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...