बरेली, नवम्बर 17 -- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर आज सोमवार को तीसरे दिन पूरे इज्जतनगर में कई यूनिट और रेल कालोनियों का निरीक्षण करेंगे। ट्रेन शेड, डीजल शेड, मेमू-डेमू शेड के साथ किसी रेलवे कालोनी का भी निरीक्षण करेंगे। रविवार को इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने आफीसर्स कालोनी में रंगाई पुताई कराई। नालियों की साफ-सफाई आदि कार्य कराये गये। खंडहर क्वार्टरों की दीवारों को भी पोत दिया। रेल कर्मचारियों का कहना है,दीपावली पर रंगाई-पुताई को आवेदन किये गये थे। लेकिन इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। महाप्रबंधक का तीन दिवसीय इज्जतनगर रेल मंडल में निरीक्षण कार्यक्रम हैं। जिसमें रविवार को दूसरे दिन काठगोदाम का निरीक्षण किया। सोमवार को तीसरे दिन ट्रेन शेड, डीजल शेड, मेमू-डेमू शेड और रेल कालोनी का निरीक्षण करें...